कोरबा/शहर एवम ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को कटघोरा में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन
कोरबा::- कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने बताया की 27/09/2021 सोमवार को कटघोरा में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन सांस्कृतिक भवन नगरपालिका के सामने दोपहर में 2.30 बजे रखा गया है जिसमे विधानसभा प्रभारी प्रमोद परस्ते ,कटघोरा विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष एवं पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की उपस्थिति में बैठक रखा गया है…उक्त बैठक मे बुथ कमेटी,सेक्टर प्रभारी एवं जोन प्रभारी के गठन पर विचार विमर्श किया जाएगा एवं बैठक को विधानसभा प्रभारी प्रमोद परस्ते संबोधित करेंगे.. ! बैठक में कटघोरा विधानसभा के समस्त ब्लॉक कटघोरा,दीपका,बाकीमोगरा और हरदीबाजार अध्यक्ष,पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवम… कटघोरा नगर पालिका, दीपका नगर पालिका एवं छुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं समस्त कांग्रेस के पार्षदों , साथ ही कांग्रेस के सभी विग जैसे महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल एवं समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई !!