Monday, January 26, 2026
govtLatest Newsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़

कोरिया : वरिष्ठ नागरिकों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, समाज कल्याण विभाग द्वारा कुर्सी दौड़, मटका फोड़ का आयोजन

कोरिया 26 सितंबर 2021

01 अक्टूबर 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय आयोजन किया जायेगा। जहां ख्याति प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग से इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं।

राज्य्तरीय आयोजन में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने हेतु जिला स्तर पर चयन करने के लिए जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस 25 सितम्बर को शासकीय हाई स्कूल खेल मैदान खरवत में आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के 25 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। वरिष्ठ नागरिकों के मध्य मटकी फोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 प्रतिभागियो के भाग लिया एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों ने, कर्मा गायन एवं वादन 05 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उप संचालक समाज कल्याण एवं जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में जनसमुदाय ने अपनी उपस्थिति दी।