छत्तीसगढ़ : कवर्धा मामले में आया हिंदुत्व नेता व भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बड़ा बयान : पारिवारिक विवशता , वरना कवर्धा दूर नहीं
रायपुर :- कवर्धा में घटित घटना के विरोध में हिंदुत्व की रक्षा को संकल्पित प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने हुंकार भरी है।इन्होंने घटना की निंदा करते हुवे कहा है कि चंद गुंडा तत्व सामाजिक असमरता को बिगाड़ने की हिमाकत न करें वर्ना उन्हें सबक सिखाने वे कवर्धा पहुंच जायेंगे।
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा भगवा ध्वज का अपमान भारतीय संस्कृति का मर्यादा भंग है। मौत मंजूर है पर हमें भगवा ध्वज का अपमान बर्दास्त नहीं।भगवा से खेलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्व अपनी औकात में रहें वरना उन्हें औकात बता दी जाएगी।भारत के एक एक इंच ज़मीन पर भगवा का हक है ये बात और है कि सहिष्णुतावस हिंदुत्व ने सबको छोटे भाई का दर्जा दिया और यही हिंदुत्व की खूबसूरती भी है।जिन्हें पता नहीं वो अपने आकाओं से पूछें कि उनके धर्म का इतिहास कितना पुराना है। चन्द गुंडा तत्व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की हिमाकत ना करें वरना कुचल दिए जायेंगे।थोड़ी पारिवारिक विवशता है वरना कवर्धा से बहुत दूर नहीं हूं मैं। संयम जरूरी है पर अपमान की कीमत पर नहीं। शासन प्रशासन सचेत रहें और न्यायपूर्ण व्यवहार एवम कार्यवाही करें ।अगर तुष्टीकरण का प्रयास हुआ तो ये आंदोलन और उग्र होगा।फिर इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
आपको बता दें की प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सदैव ही हिंदुत्व की रक्षा को तत्पर रहते हैं,घर वापसी कार्यक्रम से लेकर धर्मांतरण के विरुद्ध जमकर मोर्चा खोलने और देश भर में हिंदुत्व की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सदैव मुखर रहने के कारण इनकी गिनती हिंदुत्व के बड़े नेताओं में की जाती है,साथ ही संघ के तरफ से भी बड़ी जिम्मेदारी इन्हीं मुद्दे पर दी गई है।