Saturday, April 19, 2025
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा करेगी धरना-आंदोलन: कांग्रेस सरकार ने डेढ़ करोड़ गरीबों को पांच किलो चावल नहीं बांटा, घोटाले की हो जांच

बेलतरा के भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चावल घोटाला करने का आरोप लगाया है। कहा, कोरोना काल से अब तक 1500 करोड़ से अधिक का घोटाला हो चुका है। केंद्र सरकार हर महीने जरूरतमंदों और गरीबों के नाम पर प्रति सदस्य 5 किलो चावल दे रही है। मगर 75 प्रतिशत लोगों को यह बांटा ही नहीं जा रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

इसके लिए भाजपा सोसाइटी स्तर पर धरना-प्रदर्शन भी करेगी। विधायक सिंह मंगलवार को पार्टी कार्यालय दीनदयाल पुल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री अन्य योजना के तहत कोरोना की वजह से गरीबों को राहत देने दीपावली तक के लिए मुफ्त चावल देने की घोषणा की थी। केंद्र हर महीने 1 लाख 350 मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल का आवंटन कर रही है।

प्रति व्यक्ति 5 किलो प्रति महीने के मान से 2 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलना था, लेकिन मुश्किल से एक तिहाई लोगों को यह लाभ पहुंच रहा है। डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों के चावल का घोटाला हो रहा है। अतिरिक्त चावल मिलने की बात विधानसभा में सरकार ही स्वीकार चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई से नवंबर तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से सात लाख मीट्रिक टन से अधिक का चावल आवंटन छत्तीसगढ़ को मिला।

मगर उसका लाभ जरूरतमंद हितग्राहियों को कांग्रेस सरकार ने नहीं पहुंचाया। इसकी मांग लंबे समय से करने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। वाले दिनों में फिर से मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। भाजपा 11 व 12 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय का घेराव भी करेगी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, संतोष देवांगन, टिकेश्वर उपस्थित थे।