Saturday, May 3, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेल

कोरबा में.. हिंदू आक्रोश हुंकार रैली कल , विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन

कोरबा : कवर्धा में ध्वज के अपमान को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे विवाद की आग तो ठंडी पड़ती नजर आ रही है किंतु उस घटनाक्रम की आँच कोरबा पहुंच रही है। कवर्धा में ध्वज का अपमान के उपरांत प्रशासन द्वारा की गई एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिला कोरबा के द्वारा विशाल हिंदू आक्रोश हुंकार रैली 12 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे सुभाष चौक से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। विशाल आक्रोश प्रदर्शन व रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट तक वृहद रैली के रूप में जाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इस हिंदू हुंकार रैली में बड़ी संख्या में कोरबा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उपस्थित होंगे। कवर्धा की घटना व प्रशासन की कार्यवाही की प्रतिक्रिया स्वरुप यह आयोजन हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद कोरबा के अध्यक्ष नितेश डालमिया ने बताया कि घंटाघर में जिले भर से हिन्दू समाज के लोगों का एकत्रीकरण के लिए निर्देशित किया गया है।