Thursday, July 10, 2025
Latest News

गेवरा दीपका प्रवास पर रहे कोयला मंत्री पहलाद जोशी ने पार्षद अरुणऻश तिवारी से की चर्चा

दीपका नितेश शर्मा

गेवरा दीपका प्रवास पर रहे कोयला मंत्री पहलाद जोशी
एशिया की सबसे बड़ी माइंस कहने जाने वाली गेवरा दीपका का खदान जो आज बड़े पैमाने में यहां से कोयला उत्पादन तो किया जाता है कोयला के डिस्पैच कम होने की वजह से और खदानों की बहुत सी समस्याओं को देखते हुए कोयला मंत्री 1 दिन के प्रवास पर गेवरा दीपका का निरीक्षण कर रहे हैं इसी बीच गेवरा हाउस में पार्षद अरुणीश तिवारी ने दीपका की समस्या से अवगत कराया जिसमें तीन मुद्दों पर अरुणीश तिवारी ने कोयला मंत्री से चर्चा की पहला मुद्दा एसईसीएल दीपका में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना
प्रगति नगर के जलभराव की समस्या अहम है प्रतिवर्ष जलभराव की समस्या से प्रगति नगर डूब जाता है इस समस्या को लेकर के पार्षद ने मंत्री जी से बात की
एसईसीएल गेवरा माइंस जब माइंस खुली थी तब से जो क्वार्टर बनाई गई है वह पूरी तरीके से जर्जर हो गई है उसमें अभी वर्तमान में और कर्मचारी रह रहे कभी भी टूट कर के गिर सकती है उसे डिस्मेंटल कर नए कॉलोनी का निर्माण किया जाए