Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

बलरामपुर : जिला पंचायत सदस्य प्रभातबेला मरकाम द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा गया ज्ञापन…मितानिन,मास्टर ट्रेनर के नियमितीकरण एवं मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग

बलरामपुर- जिला पंचायत सदस्य प्रभातबेला मरकाम द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन.देकर..मितानिन,मास्टर ट्रेनर के नियमितीकरण एवं मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग की गई है गौरतलब है की बलरामपुर जिले के बरियों जिला पंचायत सदस्य प्रभातबेला मरकाम ने हमेशा अपने क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक मांग सहित जनसरोकार की मांग को लेकर मंत्रियों तक ज्ञापन देकर अपने मांगो के लिए संवेदन रही है। जिला पंचायत सदस्य मरकाम ने सरकार से क्षेत्र के कई समस्या के निदान हेतु मांग किया था जिसको सरकार द्वारा पूरा भी किया गया । इसी तारतम्य में आज मितानिन दिवस पर रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की मितानिनों एवं एमटी के नियमतिकरण एवं मानदेय बढ़ोतरी करते हुए एमटी को 15 हजार एवं मितानिन को 10 हजार देने ज्ञापन के माध्यम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग किया गया है। उक्त आवेदन में डीडीसी मरकाम ने मितानिनों के प्रसव,कोरोना काल मे किये गए कार्य सहित कई महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करने की बात कही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीडीसी मरकाम के इस आवेदन पर नियमानुसार जल्द निराकरण करने का आश्वसान दिया हैं।