Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

कोरबा : वीना एग्रो कंपनी का कीटनाशक जांच में अमानक, जिले में भण्डारण-वितरण प्रतिबंधित

वीना एग्रो कंपनी का कीटनाशक जांच में अमानक, जिले में भण्डारण-वितरण प्रतिबंधित

कोरबा 13 अक्टूबर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम कोरबा में भण्डारित वीना एग्रो कंपनी का कीटनाशक क्लोरपैरिफॉस 50 प्रतिशत + साइपरमैथ्रिन पांच प्रतिशत ईसी जांच में अमानक पाया गया है। कीटनाशक नमूना जांच-विश्लेषण उपरांत अमानक पाए जाने के कारण उपरोक्त कीटनाशक का कोरबा जिले में भण्डारण, वितरण एवं प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुज्ञापन अधिकारी कीटनाशक एवं उपसंचालक कृषि कोरबा ने मेसर्स वीना एग्रो इंडस्ट्रीट मानवता नगर कनाडिया रोड इंदौर मध्यप्रदेश से अमानक बैच की कीटनाशी किन-किन विक्रेताओं को कितनी मात्रा में प्रदान की गई है, इसकी जानकारी मांगी है। उक्त कंपनी को अमानक कीटनाशक से संबंधित जानकारी एवं कीटनाशक के अमानक होने के संबंध में जानकारी 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

अनुज्ञापन अधिकारी कीटनाशक ने बताया कि कीटनाशक निरीक्षक कटघोरा द्वारा उपरोक्त कीटनाशक के बैच क्रमांक सीपीपी-6 का नमूना 23 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम कोरबा से लिया गया था। कीटनाशक के नमूने को उप संचालक कृषि, राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह राजनांदगांव में विश्लेषण के लिए भेजा गया था। कीटनाशक नमुना विश्लेषण के पश्चात अमानक पाए जाने के फलस्वरूप कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत उक्त कीटनाशी का कोरबा जिले में भण्डारण-वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।