Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

चिरमिरी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तुलसीदास मरकाम को निर्विरोध अध्यक्ष किया गया नियुक्त

चिरमिरी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तुलसीदास मरकाम को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्ति किया गया

विदित है कि तुलसीदास मरकाम पदस्थ बैकुंठपुर डिप्टी कलेक्टर वर्तमान प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्विरोध निबोरा प्रशिक्षण केन्द्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

डॉ तुलसीदास मरकाम की पहचान एक योग्य मिलनसार कर्मठ अधिकारियों में गिनती होती है जो निरन्तर प्रशाशनिक सेवा में अपना प्रदर्शन दिखा रहे है..इसलिये आज सर्वसम्मति से सभी अधिकारियों के बीच उनको निर्विरोध निबोरा प्रशिक्षण केंद्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

अध्यक्ष बनने के बाद डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहाँ की मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ से करूँगा और संगठन को एक अलग मजबूती प्रदान करूँगा और हमेशा सब के सहयोग के लिये आगे रहूंगा..वही दिव्या पोटाई को c -r नियुक्त किया गया