Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा : विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन….

पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चोढ़ा में सुगम सड़क योजना के अंतर्गत मुख्य मार्ग से मा.शा. विद्यालय में 5.12 लाख का सी सी रोड एवं मुख्य मार्ग से हायर सेकण्डरी स्कूल में 3.68 लाख से सी सी रोड मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से नाली निर्माण 7 लाख, मंच निर्माण 2 लाख एवं विधायक मद से 2 मंच 3 लाख का निर्माण कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों के कर कमलों के द्वारा हुआ , भूमिपूजन के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर, उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र कटघोरा,मा. रामशरण कंवर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ कोरबा, विशिष्ट अतिथि दुलेश्वरी सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली ,प्रेमचंद्र पटेल सभापति जिला पंचायत कोरबा, भैयाराम यादव विधायक प्रतिनिधि कटघोरा, पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,राज नंदिनी ध्रुव जनपद सदस्य, अमरीका प्रसाद करपे सरपंच, रितु पोर्ते उपसरपंच ,अनिल पोर्ते अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति,घनश्याम पोर्ते , सुखदेव पोर्ते, सुखसागर करपे, भूखन सिंह, संजय पटेल , चमरूसिंह, चंद्रिकाबाई, रवि उर्रे, रामदयाल पटेल सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।