गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ के के ध्रुव ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
मरवाही : कोरोना लहर के बाद अब मौसमी बीमारियों ने अपना कहर बरपा रखा है।मौसमी बीमारियों से बेहाल अब लोग अस्पतालों का रुख करने लगे हैं।ऐसे में अस्पतालों की व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए ताकि मरीजो का समुचित इलाज हो सके।अपने इसी उद्देश को लेकर आज मरवाही विधायक माननीय डॉ केके ध्रुव आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही का औचक निरीक्षण करने पहुचे। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती ग्रामीण मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज के निर्देश भी दिए।उन्होंने उपलब्ध चिकित्सकों से मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार के कोताही नही बरतने के निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान विधायक मरवाही ने अस्पताल के कमरों व परिसर के उचित साफ सफाई के निर्देश भी दिये। विधायक महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ बीएमओ डॉ हर्षवर्धन,डॉ जुनैद एवम नर्सिग स्टाप सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।