Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सहायक शिक्षक फेडरेशन ने स्थानीय समस्याओं के लिए बीईओ को सौंपा ज्ञापन

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने स्थानीय समस्याओं के लिए बीईओ को सौंपा ज्ञापन

आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकास का पेंड्रा में सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों के द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा को अपनी स्थानीय समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमें सर्विस बुक का संधारण फार्म 16 की ऑफिस से उपलब्धता , समयमान वेतन की लंबित राशि का भुगतान, दिवंगत हुए शिक्षक साथियों के एनपीएस की पूर्ण राशि करने बाबत, अन्य समस्याओं के लिए श्री ओम प्रकाश सोनवानी एवं पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा को ज्ञापन सौंपा गया

एवं जल्द से जल्द इसके निराकरण की मांग की गई वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा ने संगठन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया दिवाली के पश्चात शिविर के माध्यम से सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण कैंप लगाकर किया जाएगा, वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया दिवंगत हो चुके शिक्षक साथियों में कुछ शिक्षकों का एनपीएस का राशि जिला कोषालय से खाते में जमा कर दी गई है एवं जिन दिवंगत शिक्षकों एनपीएस की राशि अभी तक जमा नहीं हो पाई है जल्द से जल्द उनकी राशि जिला कोषालय के साथ मिलकर उनके खाते में जमा कर दी जाएगी साथ ही समय मान वेतनमान के लिए महोदय ने कहा जिन शिक्षकों का किसी भी प्रकार का वेतन लंबित राशि या वेतनमान रुका हुआ है उन्हें इसी कैंप में निराकरण करने की कोशिश की जाएगी, साथ ही जिन शिक्षकों के एनपीएस खाते में किसी भी प्रकार की सुधार की आवश्यकता होगी फोन नंबर बदलना है नॉमिनी बदलना है इसका निराकरण भी इसी कैंप के माध्यम से किया जावेगा सावली के पश्चात विकासखंड के सभी शिक्षकों का फॉर्म 16 विकास खंड कार्यालय से जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा जिससे सभी शिक्षक माह दिसंबर में अपना आयकर भर सकें जिससे उन्हें आयकर भरने में असुविधा ना हो उक्त आश्वासन से संगठन संतुष्ट था, एवं कल की तिथि जल्द से जल्द जारी करने की निवेदन की गई ज्ञापन देने के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी अजय चौधरी राकेश चौधरी राजेश चौधरी संजय सोनी संजय नामदेव राजेश सोनी प्रशांत शर्मा संदीप दत्त शर्मा मनोज कश्यप पीयूष कुमार गुप्ता विपिन अग्रहरी प्रीति गुप्ता अदिति शर्मा वैजयंती पैकरा नीलू श्रीवास, समस्त पेंड्रा विकासखंड के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे !