Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : कटघोरा के कबाड़ी किंग बंटी अग्रवाल जेल दाखिल दर्री पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल 16 लाख की चोरी के कबाड़ को खपाने निकला था रायगढ़

कोरबा। कबाड़ किंग बंटी अग्रवाल को दर्री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में कबाड़ लोड वाहन जब्त किया गया था जिसमें कबाड़ किंग फरार चल रहा था। गौरतलब है कि दर्री थाना मे 4 अक्टूबर को 22 टन कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया था। ट्रक से भरी कबाड़ कटघोरा से रायगढ़ के लिए निकली थी। दर्री पुलिस ने घेराबंदी कर कबाड़ पकड़ लिया था। इस दौरान कबाड़ के मुख्य सरगना विजय अग्रवाल उर्फ बंटी अग्रवाल कबाड़ी किंग की तलाश दर्री पुलिस कर रही थी। ट्रक सहित 16 लाख के कबाड़ को बेचने के फिराक में रातो रात कबाड़ से भरा ट्रक रायगढ़ ले जाया जा रहा था। फरार आरोपी बंटी अग्रवाल के घर में छुपे होने की सूचना मिलने पर दर्री टी आई राजेश जांगड़े दल बल के साथ दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।