Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

रायपुर : राजधानी के एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेकेदार की अंधेरगर्दी, बस सेवा बन्द होने से यात्री बेहाल,दुगनी चौगुनी कीमत वसूल रहें हैं पार्किंग वाले,

रायपुर,राजधानी के एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेकेदार की अंधेरगर्दी, बस सेवा बन्द होने से यात्री बेहाल,दुगनी चौगुनी कीमत वसूल रहें हैं पार्किंग वाले,

रायपुर, राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल के पार्किंग ठीकेदार की अंधेरगर्दी से यात्रियों का बुरा हाल है,जब से यात्रियों की सुविधा के लिए बस सेवा बंद हुई है,यात्रियों के मजबूरी का फायदा पार्किंग ठीकेदार बखूबी उठा रहे हैं,आप को बतादें बस सेवा बंद होने से टैक्सी वालों की मनमानी और गुंडागर्दी के किस्से आए दिन सुनने व देखने को मिलते है, एक एक पेसेंजर से 400/500 रुपये तक कार के पार्किंग का धड़ल्ले से लिया जा रहा है वही प्रशासन के लोग रोज़ देख रहे हैं लेकिन इन लोगों की अंधेरगर्दी को देखने के बाद भी सरकार या प्रशासन आंख बंद किये हुए है, इतना ही नही पार्किन एरिया तक गुंडा गर्दी हो रही है कोई भी पसेंजर अपनी स्वेच्छा से कही नही जा सकता,सबसे अचंभित करने वाली बात ये है कि वहाँ तैनात पुलिसकर्मी भी उन्ही लोगों की भाषा बोलते है ऐसे में सरकार और प्रशासन के ऊपर सवाल उठना लाजिमी है,यात्रियों ने इस संदर्भ में बताया कि यात्रियों को मनमाने तरीक़े से लूटा जा रहां है किसी भी वाहन को अपने मेहमान तक को लेने के लिए मना किया जाता है की यहाँ मत लाइये ।आप पार्किन फीस देने के बाद भी गाड़ी पार्क नही कर सकते । ये सब पुलिस और autharty के आँखों के सामने होता है एक तो बस सेवा बंद होने से यात्री मजबूर और लाचार जैसी स्थिति महसूस कर रहे है और सरकार को कोसते दिखते है,वहीँ यात्रियों का कहना है कि कम से कम बस स्टैंड और रेलवे के लिए बस सेवा शुरू जल्द से जल्द होनी चाहिए जिससे यात्रियों को राहत मिल सके।