Saturday, September 6, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

27 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे आर्यन:जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंचे, सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच रिहाई की उम्मीद

क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान 27 दिन बाद आखिरकार आज जेल से बाहर आएंगे और मन्नत यानी अपने घर में कदम रखेंगे। आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंच चुके हैं। जेल खुलने का समय सुबह 10 बजे है और जानकारी मिली है कि 10.30 से 11 बजे के बीच आर्यन जेल से बाहर आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि शाहरुख खान और आर्यन खान की लीगल टीम भी आर्थर रोड जेल पहुंची है।