Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

केंद्र सरकार ने जितना एक्साईज ड्यूटी बढ़ाया था उतना कम करें – प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र बघेल

केंद्र सरकार ने जितना एक्साईज ड्यूटी बढ़ाया था उतना कम करें – प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र बघेल

छत्तीसगढ़ आज भी सीमावर्ती भाजपा शाषित  राज्यों से कम वैट लेता है

प्रवक्ता कांग्रेस—- वीरेंद्र सिंह बघेल

केंद्र द्वारा पेट्रोल डीजल पर कम किये गए  5व 10 रु एक्साइज ड्यूटी अपर्याप्त बताया है। केंद्र में कोरोना काल मे डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना बढ़ाया था जो क्रमशः पेट्रोल पर 30 रू. और डीजल पर लगभग 33 रू. बढ़ाया गया था। केंद्र सरकार इस बढ़े हुए पूरे टेक्स को वापस लें। 5 व 10 रू. की कटौती जनता के साथ फिर धोखा है। केंद्र ने कोरोना के समय जो टेक्स बढ़ाया था वह टेक्सो के युक्तियुक्तकरण के नाम पर बढ़ाया गया था उस समय कहा गया था क्रूड ऑयल के दाम सामान्य स्तर पर आने और खपत पूरा होने पर टैक्स कम कर दिया जाएगा। लॉक डाउन खत्म होने के 1 साल बाद तक केंद्र बढ़े एक्साइज ड्यूटी को ही वसूल रहा है। जब कम भी किया तो मात्र 5 व 10 रू आज भी मोदी सरकार अपनी मुनाफाखोर वाली नीति के कारण जनता की जेब पर डाका डाल रही