Saturday, April 19, 2025
govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाहीरायपुरराष्ट्रीय समाचार

बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार ने आम जनता को धोखा दिया….!!

बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार ने आम जनता को धोखा दिया….!!

*कोरबा।* राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की मुख्य उपस्थिति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली की अध्यक्ष हरकुमारी बिन्झबार के नेतृत्व व घासीगिरी गोस्वामी के विशेष सहयोग मे जन जागरण अभियान एवं पदयात्रा निकाल कर करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली में लोगों से केंद्र के भाजपा मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए ।बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आम जनता तक पहुंचाने के लिए कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और राजस्व मंत्री मां.जयसिंह अग्रवाल जी शामिल हुए ।

वही केंद्र में बैठे मोदी सरकार के द्वारा महंगाई पर काबू नही किया जा रहा है और जानबूझकर महंगाई बढ़ा रहे हैं जबकि आम जनता के लिए महंगाई सबसे बड़ा अभिशाप है क्योंकि गरीब वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।

इस जन जागरण अभियान चलाते हुए मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहां डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस, बेरोजगारी, दो करोड़ हर साल नौकरी,किसानों की आय दोगुनी करने की बात, जैसे मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया ।

और कहां महंगाई कम करने की बात कह कर सरकार में आए थे लेकिन सब कुछ उल्टा हो रहा है जबकि पूर्व में कांग्रेस ने 70 साल राज करते हुए पेट्रोल डीजल का रेट 70 रुपया तक रखा रहा और बढ़ने नहीं दिया जबकि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार ने 7 साल मे पेट्रोल, डीजल का रेट 100 रुपया के पार कर दिया है ।

अगर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 70 साल केंद्र मे सरकार चलाया होता तो देश में महंगाई और बेकाबू हो गया होता कहते हुए अगला कार्यक्रम की ओर कोरबा के लिए रवाना हुए

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा प्रभारी गोपाल थावाईत,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, श्यामलाल कंवर,घांसीगिरी गोस्वामी,हरकुमारी बिंझवार,अजीत दास महंत, दौलत राम राठिया, गोदावरी राठौर, संदीप शर्मा, बंटी प्रजापति, प्रमोद राठौर, रेवाराम चंद्रवंशी,संतोष देवांगन,प्रमोद श्रीवास,प्रकाश महंत,निरंजन श्रीवास,सुमित राज,रामकुमार कँवर,गोपाल श्रीवास,खिलवान देवांगन,बुटकु सिंह सिदार,संपत कैवर्तअन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।