Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के अमित शर्मा प्रबल दावेदार

कोरबा : युकां जिलाध्यक्ष पद के अमित शर्मा प्रबल दावेदार हैं। अमित शर्मा अभी युकां कुसमुंडा ब्लॉक संयोजक एव इटक के जिला उपाध्यक्ष हैं इनके द्वारा विधानसभा चुनाव एव लोकसभा चुनाव में दमदारी से कार्य करते हुए जमकर लीड दिलवाया था हाल ही में महंगाई के मद्दे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व आम सभा में युवाओं को एकजुट कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं ।

जाहिर सी बात है युकां के नेतृत्व की कमान पाने जोर-आजमाईश में सभी लगे हैं। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी दलों समेत लोगों की भी निगाहें इस पर टिकी है कि आखिर युकां जिलाध्यक्ष पद पर किस चेहरे को सामने लाए जाते हैं। कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में संगठन में अपनी मजबूत पैठ का अहसास कराते हैं। ऐसे में युकां जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। युकां जिलाध्यक्ष पद पर अमित शर्मा भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।