Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा- कांग्रेस सरकार कर रही चहुंमुखी विकास : जेंजरा से कटघोरा बाईपास अब नेशनल हाईवे के हवाले होगा फोरलेन सडक निर्माण : अम्बिकापुर बिलासपुर एंव कोरबा मार्ग जुड़ेगा भारतमाला परियोजना से 

कटघोरा- कांग्रेस सरकार कर रही चहुंमुखी विकास : जेंजरा से कटघोरा बाईपास अब नेशनल हाईवे के हवाले होगा फोरलेन सडक निर्माण : अम्बिकापुर बिलासपुर एंव कोरबा मार्ग जुड़ेगा भारतमाला परियोजना से

कोरबा : कटघोरा से कोरबा एवं उरगा, जेंजरा से खुटरीगढ चौक तक फोरलेन तक भारतमाला परियोजना सड़क निर्माण हेतु भू अर्जन प्रक्रिया की शुरुआत होते ही सड़क का एलाइनमेंट चेंज कर दिया गया पहले सड़क कसनिया होते हुए कोरबा जा रही थी अब वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने सड़क के नक्शे का बदल कर जेंजरा बाईपास की तरफ कर दिया है जहां पूर्व से ही लोक निर्माण विभाग द्वारा जेंजरा से अंबिकापुर रोड को जोड़ने वाला बाईपास बनाया था अब वही सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन का प्रस्ताव राज्य सरकार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हस्तांतरण हेतु भेज दिया है !!”*