Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

शराब की तस्करी करने वाला इंजीनियर पकड़ाया, पढ़े क्यों करने लगा ये काम

पटना: पटना-गया एसएच-1 पर सोहागी मोड़ पर बुधवार की शाम रांची से पटना लौट रही एक यात्री एसी बस से तीन लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस को सड़क पर खड़े देखकर बस लगाकर मौके से चालक सहित दो लोग फरार हो गए, लेकिन तीन लोगों को किसी तरह पकड़ लिया गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के द्वारा गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें इंजीनियर जहानाबाद निवासी मुकेश, गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी श्रवण और हरनौत निवासी बस के खलासी रौशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली बस से शराब रांची से गया के रास्ते पटना बस स्टैंड पहुंचती है और वहां से नामचीन व्यक्तियों को शराब की डिलीवरी दी जाती है। इस सूचना पर उत्पाद विभाग की विशेष टीम द्वारा गौरीचक पुलिस के सहयोग से बस को सोहागी मोड़ के पास वाहन र्चेंकग लगाकर सड़क अवरुद्ध कर रोका गया, जिसमें 20-30 यात्री भी रांची से पटना आ रहे थे। जब बस की तलाशी ली गई तो डिक्की में तहखाना बनाकर शराब की कीमती 250 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। तीनों गिरफ्तार तस्कर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक इंजीनियर है और वह ओडिशा में एक कंपनी में कार्यरत है। मगर लॉकडाउन लगने के बाद वह बिहार आकर शराब बेचने का कार्य शुरू कर दिया।