Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

CG BREAKING: दो आरएचओ निलंबित, वेतन वृद्धि रोकने का आदेश, कलेक्टर की कार्यवाही

CG BREAKING: दो आरएचओ निलंबित, वेतन वृद्धि रोकने का आदेश, कलेक्टर की कार्यवाही

सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के द्वारा 1 दिसंबर को उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्णपुर विकासखंड रामानुजनगर का आकस्मिक भ्रमण किया गया, भ्रमण दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्णपुर में संतोष गिरी आरएचओ, श्यामवती पांडेय आरएचओ अनुपस्थित पाए जाने व ना ही मुख्यालय में निवासरत होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर भेजा गया, साथ ही जेबा परवीन द्वितीय एएनएम के द्वारा भी अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन वृद्धि रोकने आदेश जारी किए है।