Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

छत्तीसगढ़ : जोगी कांग्रेस नेता रामनिवास तिवारी ने कहा —इस सरकार में किसानो को ऐसे परेशान किया जा रहा है जैसे किसान धान नही बल्कि गांजा बेचने जा रहा हो..

जोगी कांग्रेस के नेता रामनिवास तिवारी ने कहा —इस सरकार में किसानो को ऐसे परेशान किया जा रहा है जैसे किसान धान नही बल्कि गांजा बेचने जा रहा हो..

छत्तीसगढ़ : “भूपेश बघेल की सरकार में किसानो को ऐसे परेशान किया जा रहा है जैसे वह मंडी धान बेचने नही बल्कि गांजा बेचने जा रहा हो” ये बाते जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने पेंड्रा में कही।। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा मंडी प्रांगढ़ में किसानों के खेत का रकबा कम करने के विरोध में जोगी कांग्रेस के नेताओ ने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जोगी कांग्रेस के नेताओ का आरोप है कि भूपेश बघेल सरकार 2500 रुपये की दर से किसानों का धान लेने की घोषणा तो कर चुकी है पर किसानों का धान लेना नही पड़े इसके लिए किसानों को तरह तरह से परेशान करने के साथ ही अनेक प्रकार के बहाने बनाए जा रहे हैं।कहि किसानों को बारदाना नही है करके धान खरीदने के लिए मना किया जा रहा है तो कही ट्रैक्टर ट्राली व टोकन तथा धान की गुणवत्ता को लेकर परेशान किया जा रहा है।जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी का छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर आरोप है कि किसानों के खेतों के रकबा को जानबूझकर कम कर दिया गया है ताकि किसानो का कम से कम धान खरीदना पड़े। रामनिवास तिवारी ने कहा कि इस सरकार में किसान ऐसे परेशान हो रहा है जिसे वह धान नही बल्कि गांजा बेचने जा रहा हो।जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने भूपेश बघेल सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि उन्ही के इशारे पर स्थानीय प्रशाशन द्वारा किसानों को अनेक प्रकार से परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में किसान इस जन विरोधी सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन के बाद जोगी कांग्रेस के नेताओ ने तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया।आज के इस विरोध प्रदर्शन में जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी,जिला अध्यक्ष रामशंकर राय,जोगी कांग्रेस के नेता ओमप्रकाश जायसवाल, गणेश जायसवाल ,निर्माण जायसवाल,अर्जुन सिंह ,गणेश पांडेय सहित जोगी कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।