Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : युवा कांग्रेस ने किया कंबल वितरण ,

कोरबा : युवा कांग्रेस ने किया कंबल वितरण

युवा कांग्रेसी निकले आधी रात में कम्बल बाटने….

कोरबा/रितेश गुप्ता : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन दास के नेतृत्व में एव समाजसेवी सागर धोके के विशेष सहयोग से आधी रात को गेवरा स्टेसन,बांकी मोंगरा,दीपका एनटीपीसी क्षेत्र के भिक्षुक एव जरूरतमंद लोगो को अपने साथियों के साथ कम्बल बाटा एव ठंड से बचाने की एक छोटी सी पहल की गई….!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधी मधुसूदन दास ने कहा की — युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा राजनीतिक कार्यो के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिता हमेसा निभाता आया है उसी तारतम्यता में अपने युवा साथियो के साथ बढ़ती ठंडी को देखते हुये हमारे द्वारा आधी रात में जरूरतमन्द लोगो को कम्बल का वितरण किया गया और आमजनों से निवेदन किया है कि जरूरत मंदो के लिए सदैव आगे आये ताकि जरूरत मन्द लोगो को सहयोग हो सके…….!

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मुकेश सिंह उसरवर्षा, ब्लॉक महासचिव दिगम्बर दास,संयोजक एव महासचिव अमित शर्मा एव अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे…….!!!