Saturday, September 6, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारवीडियोशिक्षासियासतस्वास्थ्य

“गौरेला पेंड्रा मरवाही : जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी द्वारा आयोजित पार्टी : विधायक डॉ केके ध्रुव को इस आयोजन से रखा गया दूर…”सीएम हाउस की गई रिपोर्टिंग””

“गौरेला पेंड्रा मरवाही : जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी द्वारा आयोजित पार्टी : विधायक डॉ केके ध्रुव को इस आयोजन से रखा गया दूर…”सीएम हाउस की गई रिपोर्टिंग””

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नेताओ में प्रतिद्वंदिता देखने को मिली …ताजा मामला गौरेला का है जहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित जोगी द्वारा अपने पुत्र आर्यन जोगी का प्रथम नगर आगमन व नये वर्ष के उपलक्ष्य में गौरेला स्थित अपने बंगले में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था , जिसमे प्रदेश भर के जोगी कांग्रेस के नेताओ ने भाग लिया था।वहीं जिले के भाजपा कांग्रेस व जोगी कांग्रेस के नेताओ को भी आमंत्रण दिया गया था किंतु अमित जोगी के इस पार्टी में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव को आमंत्रित नही किया गया था …! जबकि उन्ही के कांग्रेस पार्टी के जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष , सांसद प्रतिनिधि, सहित गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के दर्जनों कांग्रेस नेताओ को आमंत्रित किया गया था।

वहीं भाजपा से भी जिला भाजपा के दर्जनों नेताओ भी आमंत्रित थे किंतु स्थानीय विधायक की अनदेखी कही न कही कई सवाल खड़े कर रही है।सम्भवतःअपनी प्रतिद्वंदिता अथवा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की नजदीकियों के कारण मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को इस आयोजन से जानबूझकर दूर रखा गया ..!!वही इस सबंध में जब विधायक डॉ केके ध्रुव से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि उन्हें जोगी परिवार से कोई आमंत्रण नही मिला है। सूत्रों के अनुसार अमित जोगी के इस पार्टी का पूरा ब्यौरा सीएम हाउस तक पहुचाया गया है और वन टू वन रिपोर्टिंग अंदरखाने तक है।