Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : युवा कांग्रेस ने खोला रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा जिलाधीश महोदय को पत्र सौप कर उचित कार्यवाही की मांग /कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी..

युवा कांग्रेस ने खोला रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा जिलाधीश महोदय को पत्र सौप कर उचित कार्यवाही की मांग /कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी

कोरबा : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधु सूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिले में लगातार अवैध रूप से संचालित रेत खदानों के ऊपर कार्यवाही एव जिम्मेदार अधिकारीयो के ऊपर कार्यवाही करने के मांग को लेकर जिलाधीश महोदय कोरबा को पत्र सौपा गया…..

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — कोरबा जिला खनिज सम्पदाओं से भरपूर जिला है इससे सरकार बहुत मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होती है परंतु खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत के साथ दिन या रात हमेसा तरदा,अरदा,कटघोरा,सेमीपाली,गेरवा घाट,बालको,सुराकक्षार,भैरोताल,से जमकर रेत की चोरी की जा रही है जिससे सरकार के साथ साथ प्रशासन को भी रायल्टी का नुकसान उठाना पड़ रहा है आपसे हम मांग करते है कि मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर रेत माफियायो के ऊपर कार्यवाही के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारीयो को भी सजा दिया जाए……

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव,युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महन्त,रमेश महन्त,जिला सचिव उमा मानिकपुरी,कमल किशोर चंद्रा,रोबिन एंथोनी,जिला संयोजक मितेश यादव,विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,महासचिव मुकेश उसरवर्षा, दीपेश यादव,सुरजीत कंवर,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, उपाध्यक्ष आदिल खान,महासचिव राजेश मनहर,सपन कुमार जोशी,गुलसंदीप, सूरज,रामकुमार पटेल,तुषार साहू, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…….!