Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : जिले का बिगड़ रहा माहौल,ONC बार तत्काल प्रभाव से बंद करे जिला प्रशासन ..अन्यथा होगा उग्र आंदोलन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया

कोरबा : जिले का बिगड़ रहा माहौल,ONC बार तत्काल प्रभाव से बंद करे जिला प्रशासन ..अन्यथा होगा उग्र आंदोलन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया

कोरबा : पाम माल में संचालित ओएनसी पब के संचालन को रद्द करने की मांग को लेकर आज युका जिला अध्यक्ष द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर पब बंद करने की मांग की गई ,,

ONC मामले में जिला अध्यक्ष ने बताया की कोरबा जिला का वातावरण शांत एव सौहार्द पूर्ण है परंतु जबसे पाम माल में ओएनसी पब का संचालन प्रारम्भ हुआ है तब यहा मारपीट गुंडागर्दी प्रति दिन की कहानी बन गई है माल जैसे जगह पर जहा अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने जाता है परंतु शराबियों के द्वारा गाली गलौच, मार पीट के हरकतों के कारण माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है, साथ ही साथ ओएनसी में नाबालिग लड़के लड़कियों को भी प्रवेश दिया जाता है कुल मिलाकर ओएनसी के द्वारा सारे नियम कायदों को धत्ता बताते हुए संचालन किया जा रहा है , कोरबा जिले के शांतिपूर्ण माहौल में जहर घोलने का काम ओएनसी बार कर रहा है उसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नही की जा रही है जिसके देखते हुए आज ज्ञापन सौप ONC पब को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की साथ ही कहा की मांग पूरी नहीं होने पर हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा…….जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा …!