Saturday, April 19, 2025
Latest Newsmiddle position adsUncategorizedपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही ,गौठान की जमीन से अतिक्रमण हटाया..

गौठान की जमीन पर बेजा कब्जा हटाने राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के ग्राम लरकेनी में आज निर्धारित गौठान की जमीन पर लरकेनी निवासी हंसलाल पिता जयसिंह एवं बृहस्पतिवार पति गेंदलाल के द्वारा बहुत समय से बेजा कब्जा कर मकान का निर्माण किया गया था, जिसके कारण गौठान बनाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी ..जिसकी शिकायत बार-बार सरपंच सचिव के द्वारा राजस्व विभाग में की जाती थी, शिकायत का निराकरण करते हुए नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता के द्वारा आज मौके पर पहुंचकर बेजा कब्जा हटवाया गया…मौके पर बेजा कब्जाधारियों के द्वारा बहुत विरोध भी किया गया परंतु शासन ने नियम अनुसार उन पर उचित कार्यवाही की गई!