Monday, January 26, 2026
high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर में कोरबा से सहभागिता-

राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर में कोरबा से सहभागिता——

राष्ट्रीय सेवा योजना पदेन अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक रा से यो डॉ मनोज सिन्हा निर्देश पर जिला संगठक कोरबा डॉ वाय के तिवारी स्वयं सेवकों को जिला का नाम रोशन करने के लिए ,विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए, ब्यक्तित्व विकास के लिए,ब्लू ब्रिगेड के कार्यों की जानकारी, शिविर में दैनिक दिनचर्या के साथ आवश्यक दिशा निर्देश स्वयं सेवकों को दिए।कोरबा जिला से कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा के नेतृत्व में स्वयं सेवक अजय 

अहीर जे बी डी कालेज कटघोरा, रूपेश कुमार शासकीय कालेज , कु कुसुम कैवर्त शासकीय ग्राम्य भारतीय कालेज हरदीबाजार, प्रीति साहू शासकीय पी जी कॉलेज कोरबा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा,शिविर के अंतर्गत भारत की विभिन्नता में एकता एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक सद्भावना के लिए कोरबा से राज्य स्तरीय शिविर में चयन। जिला संगठक कोरबा स्वयं सेवकों को बधाई, मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।