कटघोरा: सीएम के करीबी भिलाई के युवा विधायक देंवेंद्र यादव पहुंचे युकां नेता आकाश शर्मा के निवास…हुआ भव्य स्वागत,
सीएम के करीबी भिलाई के युवा विधायक देंवेंद्र यादव पहुंचे युकां नेता आकाश शर्मा के निवास…हुआ भव्य स्वागत,
कटघोरा: भिलाई के युवा विधायक एवम राजीव मितान क्लब के प्रदेश अध्यक्ष देंवेंद्र यादव आज कटघोरा प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान विधायक देवेंद्र यादव जिले के वरिष्ट युवा नेता नेता आकाश शर्मा के निवास पहुंचकर आकाश शर्मा एवम परिजन जनों से सौजन्य भेंट की.साथ ही होने वाले यूथ कांग्रेस चुनाव के सम्बंध में चर्चा की गई ..संगंठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने निर्देशित किया गया…विधायक देवेंद्र यादव को सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है…कटघोरा प्रवास के दौरान युवा नेताओं से मुलाकात कर कार्यों के लिए निर्देशन निश्चित ही संगंठन को मजबूत करेगा..
आकाश शर्मा कोरबा जिले के वरिष्ट युवा नेता है साथ ही विधायक देवेंद्र यादव के काफी करीबी माने जाते है …2010 के चुनाव में देवेंद्र यादव के साथी के रूप में आकाश शर्मा लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है …
कटघोरा प्रवास में विधायक के साथ में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कटघोरा से आशुतोष शर्मा, रुपान सिंह ठाकुर ,पार्षद प्रवीण मोहन बघेल एवम अन्य नेता मौजूद थे..