Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsRaigarhUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा के लिए दौरा प्रारंभ..गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इमरजेंसी लैंडिंग कहीं भी कभी भी, एक्शन देख अधिकारियों- कर्मचारियो के फूलने लगे हाथ- पांव

प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 90 विधानसभा के लिए दौरा प्रारंभ..! 

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इमरजेंसी लैंडिंग कहीं भी कभी भी, एक्शन देख अधिकारियों- कर्मचारियो के फूलने लगे हाथ- पांव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: 2023 का विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहा है। और इस कारण सूबे के मुखिया भूपेश बघेल पूरे एक्शन में है तथा 4 मई से प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने उनके प्रदेशव्यापी 90 विधानसभा के लिए दौरा कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। जहां उनके त्वरित कार्यवाही को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों के भी हाथ- पैर फूलने लगे हैं। पूरे 90 विधानसभा में श्री बघेल की इमरजेंसी लैंडिंग कहीं भी और कभी भी होगी। इसे हम मैराथन टूर भी कह सकते हैं। जिस टूर में सीएम साहब सीधे आम जनता से मुखातिब हो रहे है व उनसे पूछ रहे है की शासकीय योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं ? यदि जनता का जवाब हाँ तब तो ठीक और यदि नहीं में तो आप सोच सकते हैं कि अधिकारियों पर किस तरह की गाज गिर सकती है वह भी आन द स्पॉट। सीएम बघेल के पास पूरे 90 विधानसभा की इंटेलिजेंस रिपोर्ट है व श्री बघेल के संबंध में एक बात कही जा रही है कि किसी भी एक विषय में यदि वे अधिकारी से सवाल पूछते हैं तो वास्तव में वह सवाल नहीं होता बल्कि उनके पास पहले से पहुंचे जवाब का सवाल होता है। इस कारण उनके दौरे से पहले कलेक्टर, एसपी, राजस्व अधिकारी एवं हाई लेवल अधिकारी सभी चीजों का अच्छी तरह स्टडी कर रहे हैं। और इस बार सीएम श्री बघेल का टार्गेट तहसील ऑफिस, पुलिस थाना, जिला कार्यालय, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र है। जिनका की औचक निरीक्षण करेंगे। कहने को तो गुजरे 4 मई को श्री बघेल का बलरामपुर जिला सरगुजा का दौरा रहा किन्तु उनके तेवर देख अन्य जिलों सहित जीपीएम जिले के अधिकारियों को भी कपकपी आने लगी है और वे सोच रहे हैं कि यदि सीएम साहब अचानक उनके जिले आ जाए तो क्या होगा? कैसे देंगे उनके सवालों के जवाब? बहरहाल यह तो सीएम साहब के जीपीएम में इमरजेंसी लैंडिंग ही बताएगा कि उनके हाथों किस अधिकारी- कर्मचारी को पनिशमेंट और किसे शाबाशी मिलती है।