Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: जितेंद्र कुमार डिक्सेना बनाए गए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष..

जितेंद्र कुमार डिक्सेना बने कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष

 

 

सुतर्रा/कोरबा —प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जनता तक पहुचने का संकल्प लेते हुए काग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के सम्मानीय अध्यक्ष डा चौलेश्वर चन्द्राकर के निर्दश पर ,अपने प्रभार कोरबा जिला में ब्लाक स्तरीय ओबीसी काग्रेस बैठक आहुत किया,उक्त बैठक में ब्लाक पोडी उपरोड़ा के सुतर्रा निवासी नवयुवक कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार डिक्सेना को पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्यअतिथी शाकाभरी बोर्ङ के अध्यक्ष भाई रामकुमार पटेल जी,केबिनेट मंत्री,,,स्वम भविष्य चन्द्राकर,राजेश मानिकपुरी,श्याम सुदर सोनी समस्त प्रदेश ,जिला व ब्लाक ओबीसी के पदाधिकारी व काग्रेस के कार्यकत्ता बडी संख्या में उपस्थित थे,नियुक्ति पत्र के साथ बुथस्तर पर ओबीसी काग्रेस को मजबुत करने आव्हान किये ।