Saturday, April 19, 2025
govtLatest Newsmiddle position adsmy adsRaigarhUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा: न्यू बस स्टैण्ड में पार्किंग की असुविधा, थाना प्रभारी को सौंपा गया आवेदन…

कटघोरा: न्यू बस स्टैण्ड में पार्किंग की असुविधा, थाना प्रभारी को सौंपा गया आवेदन

 

 

कोरबा: कटघोरा में प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है कटघोरा में न्यू बस स्टैंड तो बनाया गया है परंतु वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई जिससे लगातार बस स्टैंड में आमजन , एवम दुकानदारों को अवैध रूप से चारपहिया वाहन खड़े करने से असुविधा हो रही है..

कटघोरा थाना प्रभारी को आवेदन सौप बताया गया की अवैध रूप से लोग वाहन खड़े करते है। मना करने पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है। वाहन के बेतरबी से खड़े होने पर बस का निकलना असम्भव हो जाता है … व्यापारियों द्वारा मना करने पर पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रहा है।

आवेदन ने मांग की हैं की पुलिस ड्यूटी लगाकर वाहनो को बेतरबी से खड़े होने पर रोक लगाने की कृपा करे ताकि बस स्टेण्ड की व्यस्था सुचारू रूप से चल सके