Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने के लिए आदेश मांगने वाले को भेजा गया जेल..जिला कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर घनश्याम सिंह व अमीर अली ने दर्ज कराई थी गौरेला थाने में एफआईआर..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने के लिए आदेश मांगने वाले को भेजा गया जेल..जिला कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर घनश्याम सिंह व अमीर अलीी ने दर्ज कराई थी गौरेला थाने में एफआईआर..

 

 

Gaurela: घटना आज सुबह गौरेला पेंड्रा मरवाही की है। जहां आज सुबह महारिशि गौतम नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोली मारने के लिए राष्ट्रपति से आदेश देने के लिए अपने फेसबुक में पोस्ट किया था। उसके इस प्रकार के पोस्ट से जिले के समस्त कांग्रेसियों में रोष था उसके इस पोस्ट को कांग्रेसियों ने संज्ञान में लिया और जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर घनश्याम सिंह और आईटी सेल के प्रमुख अमीर अलि ने गौरेला थाने में जाकर महर्षि गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गौरेला थाने में उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।बताया जा रहा है कि महर्षि गौतम स्वाभिमान पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष है और जो सत्ता पक्ष के मंत्रियों सहित जिला प्रशासन के खिलाफ भी ऊलजुलूल पोस्ट करते रहता है जिससे आमजन में काफी आक्रोश था।