Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा: आगामी महीना कबीर जयंती मनाने के लिये किया सामाजिक बैठक का आयोजन..

आगामी महीना कबीर जयंती मनाने के लिये किया सामाजिक बैठक का आयोजन

 

 

कोरबा: जिले के सियान सदन में अगामी महीना कबीर जयंती मनाने के लिये सामाजिक लोगो के द्वारा बैठक की गई जिसमें विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि जून महीना के 11और12तरीख को दो दिन तक कबीर जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई जायेगी पार्षद सुरति कुलदीप ने बताया कि कबीर जयंती मनाने के लिये आज बैठक बुलाई गई थी जिसमें तय किया गया कि आगामी महीना कबीर जयन्ती है जिसमें समाज एवं सर्वसमाज के साथ मिलजुलकर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत जी विशिष्ट अतिथि श्री राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी कोरबा सांसद श्रीमती जोयोत्सना महंत जी महापौर राजकिशोर जी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे आज की बैठक में भा मा पा सा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विद्या विनोद महंत जी पार्षद सुरती कुलदीप जिला सचिव प्रताप दास महंत जनक दास कुलदीप लम्बोदर महंत टाकेश्वर दास अरविंद कुमार मानिकपुरी अमन दास प्रदीप दास नारायण दास गंभीर दास shaturhan दास अतुल दास सुनील मानिकपुरी राम दास कृष्णा दास गौतम दास सूंदर दास नितेश संतोष दास आदि उपस्थित रहे ।