Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भाजयुमो ने आवास योजना के लिए दिया प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम..

GPM: भाजयुमो ने आवास के लिए दिया प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम..

 

 

Pendra: भारतीय जनता युवा मोर्चा लगातार भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर होकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चला रही है, उसी तारतम्य मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रधानमंत्रीआवास योजना शहरी मे आवेदकों को आवास का लाभ न देने के.विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा पेन्ड्रा नगर मंडल ने आवेदक परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्या को सुना और जनता सुराज पत्र भरवाया। और आज जिलाअध्यक्ष अंकुर गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा मंडल अध्यक्ष प्रखर तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात करके हस्ताक्षरित जनता सुराज पत्र सौंपा, और मांग की गई कि जल्दी से जल्दी इन आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। इस ज्ञापन की कापी प्रधानमंत्री कार्यालय और महामहिम राज्यपाल महोदया छत्तीसगढ़ को भी भेजा गया है, ज्ञापन देने के बाद जिलाअध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हर गरीब को पक्के घर देना चाहते है कांग्रेस सरकार को यह भी पसंंद नहीं आ रहा है, और इसपर भी राजनीति कर रही है। मंडल अध्यक्ष प्रखर तिवारी ने कहा कि राजनीति राष्ट्रनीति से बड़ी नहीं हो सकती, कांग्रेस पार्टी राष्ट्रनिर्माण पर भी अडंगा लड़ा रही है, यह देश के वंचित समाज के साथ क्रूर मजाक जैसा है।इसलिए युवा मोर्चा 15 दिन.का समय देती है अगर इन परिवारों को उनका अधिकार नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलू राठौर और युवा मोर्चा के प्रचार प्रसार प्रभारी शालिन सूर्यवानी उपस्थित थे।