नहर में महिला ने लगाई छलांग, साहसी युवक ने तैरकर बचाई जान, बीमारी से तंग आकर महिला ने उठाई आत्मघाती कदम
सामाचार की दुनिया
कोरबा _आज तड़के सुबह एक महिला ने आत्मा हत्या के नियत से इमली डुग्गू नहर में छलांग लगा दी। आनन फानन में सैर में निकले एक साहसी युवक ने तैरकर महिला की जान बचाई। जान बचाने वाला कोई और नहीं बल्कि वॉर्ड पार्षद सुफल दास का भाई कुशलदास था। जो अपना साहस का का परिचय देते हुए, महिला का हाथ पकड़ बाहर निकाला। इस संबध में महिला ने आत्मघाती कदम उठाए जानें को लेकर बताई की अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं । और अपने घर वालों को तकलीफ़ नही देना चाहती हैं। अपने नस की बीमारी लेकर को बताई की इस बीमारी से लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं जो घर की माली हालत खराब हो चुकी। इस कारण को गले लगाना मुनासिब समझी। वॉर्ड पार्षद सुफलदास महंत ने महिला को समझाते हुए कहा कि आत्मा हत्या बुजदिली का काम है, लाखों लोग बीमारी के जद में हैं।आज के बाद ये कदम मत उठाना। महिला को सकुशल घर छोड़कर लोगों ने राहत के साहस ली।