Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

जागरूकता अभियान के तहत कोरबा एसपी चला रहें हैं, सजग कोरबा, अवैध गतिविधियों से रहें दूर,

सामाचार की दुनिया
कोरबा _कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा इन दिनों लोगों को नशा के खिलाफ़ जागरुक किया जा रहा है। बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को समझाईस दी जा रही हैं। कोरबा सर्वमंगला चौंक के पास लगे पोस्टर को देखकर हर कोई आते जाते लोग पढ़ सुन रहे हैं, कोरबा सजग अभियान के तहत जिस तरह शहर के चौक चौराहा में बैनर पोस्टर लग रहें हैं काफ़ी सहरनीय हैं। इस संबध में कुछ लोगों का कहना है कि जागरुकता आभियान के तहत कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा लोगों को सजग किया जा रहा है काफ़ी अच्छी पहल है। इसके साथ ही चौंकी प्रभारी विभव तिवारी की भी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। जो आय दिन कोरबा एसपी के पहल पर लोगों का हाथ जोड़कर शराब के नशे मे वाहन न चलाने की हिदायत देते नजर आते रहते हैं। और लोगों से अपील करते रहते हैं की नशा विनाश का जड़ हैं इससे हमेशा दूर रहें।फिलहाल इस मुहिम से लोगों को काफी अच्छा प्रतिसाद  मिल रहा है।