मितानिन के घर में किसी असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, समान सहित तीन बाइक जलकर खाक, करतला थाना क्षेत्र की घटना
सामाचार की दुनिया
कोरबा_ करतला थाना क्षेत्र के सालिहभांठा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम डोंगदहरा में शनिवार की रात मितानिन सुमित्रा बाई के घर में किसी असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। इस दौरान घर में रखें समान और तीन बाइक जलकर राख हो गए हैं। गनीमत रही कि घर में सो रहे किसी व्यक्ति को आग नहीं लगी, वरना बढ़ी घटना घट सकती थी।इस घटना को लेकर सुमित्रा खैरवार ने जलन की भावना को लेकर संदेही लोगों पर आशंका जताई है। साथ ही करतला पुलिस की कार्यशैली को लेकर आवाज भी उठाई है। घटना को लेकर 72 घंटे बीत चुके हैं , लेकिन अभी तक पुलिस ने एफ आई आर नहीं लिखी है। इस हादसे के दौरान किसी की जान चली जाती तब पुलिस ध्यान देती। फिलहाल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा की कार्यशैली को एक बार फिर सवाल उठाएं हैं।