सरपंच प्रत्याशी शिव कुमारी शत्रुघन चौहान की लहर, ग्राम पंचायत कंडरा के ग्रामीण जता रहें हैं भरोसा, गांव का होगा चहुंमुखी विकास
समाचार की दुनिया
जिला जांजगीर चांपा_बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत कंडरा में गिलास छाप सरपंच प्रत्याशी की लहर जोर शोर चल रही है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच कर वोट देने में लंबी कतार में लगें हुए हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं , ग्रामीण कड़ी धूप में अपनी पारी का इंतेजार करते हुए वोट डालने में रूचि ले रहें हैं।इस बार ग्रामीणों ने गिलास सरपंच प्रत्याशी शिव कुमारी शत्रुघन चौहान पर भरोसा जता रहें हैं। सरपंच प्रत्याशी शिव कुमारी ने ग्रामीणों को वादा किया है कि युवाओं को रोजगार, महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधा और बुजुर्ग लोगों को पेंशन दिलवाना हमारी पहली प्राथमिकता होंगी। गांव की चहुंमुखी विकास और शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलवाना हमारी विशेष प्राथमिकता होंगी।