Thursday, July 10, 2025
कोरबा न्यूज़

इमली डुग्गू नहर पुल के पास, नहाने के दौरान पैर फिसलने से अजय डे की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल , बस्ती में शोक की लहर

समाचार की दुनिया
कोरबा _कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर पुल के पास नहर में नहाने के दौरान पैर फिसलने से अजय डे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अजय डे सुबह 7 बजे सो उठकर नहाने के लिए घर से निकला हुआ था। जो नहाने के दौरान आचनक पैर फिसलने से गहरी पानी में जा समाया। आनन फानन में कुछ लोगों के द्वारा अजय डे को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन पानी के तेज बहाव होने के कारण वह बह गया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना वार्ड पार्षद राधा मंहत को दी गई। जो मौके पर पहुंच कर पूर्व पार्षद सुफल दास मंहत ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना नगर कोतवाल एम बी पटेल और सिंचाई विभाग को दी गई, जो नहर का गेट बंद करने से घटना के कुछ दूरी पर पुलिस ने शव को बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।