Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीशिक्षासियासतस्वास्थ्य

स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में ग्राम स्याही मुड़ी में कैंडल जला कर व दो मिनट का मौन धारण करते हुए ग्राम वासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।* *कार्यक्रम में सिमरन गार्डिया ने ग्राम वासियों को साबुन वितरण किया।*

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुवे प्रोटोकॉल का पालन करते हुवे राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में ग्राम स्याही मुड़ी में कैंडल जला कर व दो मिनट का मौन धारण करते हुए ग्राम वासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में सिमरन गार्डिया ने ग्राम वासियों को साबुन वितरण किया।

इस आयोजन में मेंहतरीन बाई , सीमा साहू, परबतिया महंत,निकिता कंवर,सिमी महंत, श्वेता महंत, ज्योति चौहान, नेहा , दूर्गेश्वरी, एंजेल, प्रशांत, नैंसी कंवर, सहित कई ग्रामीणों की उपस्थिति रही।