Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

मिनीमाता बांगो बांध के चार गेट खोले गए, जिला प्रशासन ने नहीं कराई मुनादि, निचली बस्तियों में भय

समाचार की दुनिया

कोरबा- जिले में मुसलाधार बारिश होने के कारण मिनीमाता बांगो बांध का 4 गेट खोल दिए गए  हैं,बांगो बाँध की क्षमता का लेवल 358.10M और 90.71 प्रतिशत है, जो क्षमता से अधिक होने के कारण 32000 से अधिक  क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.,पानी छोड़ने से पहले बिलासपुर  के मुख्य अधीक्षण अभियंता और  कोरबा के अधीक्षण अभियंता ने चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया है. जो निम्नानुसार गेटों को खोलकर बाढ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है..हम आपको बता दें की बांगो बाँध का गेट खोलने से पहले जिला प्रशासन के द्वारा निचली बस्तियों में मुनादि कराई जाती है लेकिन इस बार प्रसाशन ने कोई मुनादी नहीं कराई है, जो जिला प्रशासन की अनदेखी है