Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

शहरी बी एम ओ यामिनी बोडे मरीजों से करते हैं बदत्तमीजी, नहीं हैं मानवता सेवा, पद करते हैं दूरप्रयोग

समाचार की दुनिया
कोरबा -कोरबा के रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता का आलम है. यहां के कर्मचारी इतने लापवाह हैं की कोई भी स्टॉप किसी की भी नहीं सुनते हैं. मरीज लोगों से बत्तमीजी करना और दुर्व्यवार करना आम बात हो गई हैं.यहां के बी एम ओ यमानी बोर्ड का भी यहीं हॉल हैं.इस मैडम क़ो न तो हॉस्पिटल चलाने का अनुभव हैं न बातचीत करने का, क्योंकि इस हॉस्पिटल में अधिकतर अशिक्षित, बूढ़े और पहाड़ी कोरवा जैसे गरीब लोग इलाज करवाने के लिए पहुंचतें हैं.अज्ञानता और भूलवश के कारण कोई मरीज कुछ भी पूछ देतें हैं तो माँ बेटी आग बबूला हो जाते हैं. इन लोगों क़ो ये नहीं मालूम हैं की मरीज लोगों से कैसे बात करनी हैं वैसे भी मरीज लोग अत्यधिक परेशान रहते हैं और ऊपर से ये यामिनी बोडे मरीज लोगों क़ो टेंसन देतें हैं ऐसे अनुभहींन डॉक्टरों क़ो क्यों बैठाते हैं ये समझ से परे हैं. यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केशरी क़ो सब पता हैं, उसके बावजूद भी ऐसे डॉक्टरों क़ो बैठाकर हॉस्पिटल क़ो गर्त में डाल रहें हैं.नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत क़ो इस हॉस्पिटल पर ध्यान देने की सख्त जरुरत हैं.