Thursday, July 10, 2025
govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

12 जुआरियों को 52 पत्ती सहित रंगे हाथ धर दबोचा उरगा पुलिस

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

उरगा** कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में 12 जुआरियों से ₹17500 जप्त किया गया।उपरोक्त घटना में मुखबिर के सूचना के तस्करी हेतु थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं गवाहों के ग्राम सुहागपुर चौक में पहुंचकर घेराबंदी किए जहां पर 12 जुआरियों को पकडा गया जिसमें हरिश्चंद्र पिता प्रेम सिंह कवर, उम्र 45 साल ,साकिन सोहागपुर ,अमर सिंह कविता ला भो, उम्र 30 साल साकिन सोहागपुर थाना दाऊद खान पिता उमर भाई उम्र 65 साल साकिन सोहागपुर थाना उरगा अब्दुल रकीम पिता अब्दुल कारी उम्र 22 साल साकिन सोहागपुर थाना उरगा अमित भावनानी पिता जगदीश भावनानी उम्र 41 साल साकिन चांपा थाना जिला जांजगीर जुबेर मोहम्मद पिता स्वर्गीय तार मोहब्बत उम्र 40 साल साकिन सुहागपुर विष्णु कनोडिया पिता प्यारेलाल उम्र 43 साल साकिन सुभाष चौक चांपा सुबह लाल पिता लोरिक मेरी उम्र 34 साल साकिन सुहागपुर रूपनारायण केवट पिता बाबूराम उम्र 35 साल साकिन सुहागपुर मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद सलीम 35 साल साकिन सुहागपुर रवि कुमार बर्मन पिता नरेश वर्मा उम्र 22 साल साकिन पचपेड़ी थाना पचमढ़ी बिलासपुर मोहम्मद जावेद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 49 साल साकिन सुहागपुर को रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी जोड़ियां से नगद 17500रू ,52 पत्ती ताश एक आध जली मोमबत्ती ,एक बोरा ,कट्टी को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी गण का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उदय सिंह ठाकुर आरक्षक अभिजीत सिंह पांडे प्रेम साहू दिलीप में पुनर्जन्म साहू सैनिक शांतनु राजवाड़े की प्रमुख भूमिका रही।