Monday, January 26, 2026
Covid 19middle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलजांजगीर चांपाधर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

कबूतर के बच्चों को खा कर बैठा था साप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

 

कोरबा जिले में लगातार सांप निकलने का सिलसिला जारी हैं जिले के भालूसटका गांव में एक घर के लोग उस समय सकते में आ गए, जब उन्होंने देखा की एक बहुत बडा साप पाले हुए कबूतर के घर में जा घुसा हैं और एक एक कर बच्चों को अपना शिकार बना रहा हैं, जिसके कारण कबूतरों में अफरा तफरी मची हुई थी, जिसकी सूचना जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई जिसके बाद जितेंद्र तुरन्त बिना देरी किए उस व्यक्ति के घर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया बड़ी मशक्कत के बाद धमना साप को पकड़ पाने वाले कामयाब हुए, तब जाकर घर वालों ने राहत कि सांस ली साथ ही घर वालों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।