Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position ads

गौरव: कोरबा के एल्विस को वायु सेवा सम्मान… जिला हुआ गौरवान्वित

कोरबा : भारतीय वायु सेना दिवस, 8 अक्टूबर 2021 को ग्रुप कप्तान एल्विस क्लिंटन रोड्रिग्ज को वायु सेवा सम्मान प्रदान किया गया। 22 वर्षों से मातृभूमि की रक्षा में तत्पर एल्विस कोरबा जिले के राजेन्द्र प्रसाद नगर कालोनी निवासी हैं। इनके पिता अर्नेस्ट रोड्रिग्ज सीएसईबी में कार्यरत थे तथा माता बीकन स्कूल में शिक्षिका थीं। एल्विस ने अपनी शुरुआती शिक्षा बीकन उच्च माध्य शाला से प्राप्त करने उपरांत, उच्च शिक्षा कोलकाता में हासिल की। सन 1998 में वायु सेना में चयनित होकर वे देश की रक्षा में सेवा दे रहे हैं। कारगिल युद्ध के दौरान अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन कर इन्होंने वीरता पुरस्कार हासिल किया। एल्विस पूर्व में राष्ट्रपति के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं। अपनी देशभक्ति और कार्यकुशलता के बूते इनका चुनाव राफेल जेट उड़ाने वाले प्रथम 3 पायलट में किया गया और अब ये अन्य पायलट को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एल्विस ग्रुप कप्तान के रूप में पुणे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एल्विस की इस उपलब्धि से निःसंदेह कोरबा जिला भी गौरवान्वित हुआ है।