Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संरक्षित एवं राष्ट्रीय प्रतिभाओ को खोजने में होगी मदद… विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज गौरेला के गुरुकुल में जिम्नास्टिक हाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले  के तीनो ब्लाकों से चुने हुए 9 टीमों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।धनौली,निमधा, नेवसा,बिशेषरा,देवर गाँव, बरवार, पेण्ड्रा, आमगांव,व नरौर की टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमो में विभिन्न ग्रामीण  लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे गेड़ी नृत्य, सुआ,करमा,गोड़ी ,शैला,बैगा विवाह आदि नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न वाद्य यंत्रो के माध्यम से दी गई ।इस प्रतियोगिता में नेवसा के शैला नृत्य व ग्राम धनौली के गेड़ी नृत्य को काफी सराहना मिली।इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव उपस्थित रहे।अन्य विशिष्ट अथिति के रूप में कलेक्टर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही नम्रता गांधी, अजजा आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव,व  नीरज जैन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कवर सहित परियोजना प्रशासक व सहायक आयुक्त केएस मशराम जी,डिप्टी कलेक्टर इतवारिया बाघे, गौरेला, पेण्ड्रा व मरवाही ब्लॉक के मंडल संयोजक ,प्राचार्य अनिल वर्मा,व्ही के दुबे सहित बड़ी संख्या में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में विधायक मरवाही माननीय डॉ के ध्रुव ने कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारी विरासत है और हमारी छत्तीसगढ़ सरकार इसे संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न प्रकार के ग्रामीण प्रतिभाओ को अच्छा अवसर मिलता है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से राजकीय व राष्ट्रीय प्रतिभाओ को भी खोजने में मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते इन सभी टीमों को वो हर सम्भव मदद भी करेंगे।। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त केएस मशराम ने किया।