Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: सिंहदेव दिल्ली के लिए रवाना .. हो सकती है शीर्ष नेताओं से मुलाकात….. एयरपोर्ट में मीडिया से क्या कहा, पढ़िये

रायपुर 16 अक्टूबर 2021 : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि शीर्ष नेताओं से मुलाकात हो सके। सिंहदेव ने कहा कि….

“दिल्ली आना-जाना तो लगा ही रहता है और समय-समय पर लगा ही रहेगा, उसी तरह कि ये एक और यात्रा है। अगर लोग उपलब्ध रहे तो मुलाकात की कोशिश होगी मैंने पुनिया जी को मिलने के लिए फोन लगाया था,लेकिन उन्होंने बताया कि वो बाहर है, तो उपलब्ध रहे तो जरूर मुलाकात करेंगे, वैसे संडे को लोग रहते ही नहीं है,वैसे भी एक दो दिनों के लिए ही जा रहा हूं, तो अगर इस दौरान मिलने का मौका मिला तो जरूर करेंगे”

आपको बता दें कि आज ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई है,उसके बाद सिंहदेव दिल्ली जा रहे है, लिहाज़ा कई तरह की अटकलें इस दिल्ली दौरे को लेकर लग रही है।