Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ : अल्पप्रवास पर जशपुर पंहुचे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं मे दिखा जोश, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

अल्पप्रवास पर जशपुर पंहुचे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं मे दिखा जोश, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

जशपुर : ए आई सी सी ह्युमन राइट्स छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत अपने अल्पप्रवास पर जशपुर पहुंचे, कार्यकर्ताओं मे भरपुर उत्साह दिखा,सर्वप्रथम बगीचा पहुँचने पर महिला विंग की जिला अध्यक्ष जयसिंता लकड़ा द्वारा फूलमाला से स्वागत किया गया, फिर कुनकुरी पहुंचने पर जिला अध्यक्ष सोनू खान द्वारा अतिसबाजी एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया, अल्प समय मे सर्किट हॉउस कुनकुरी मे महिला एवं पुरुष विंग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता मे परिचय के साथ आगामी कार्यक्रम की योजना से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। महिला एवं पुरुष जिला अध्यक्षों ने सयुक्त कार्यक्रम कराने हेतु सहमति मांगी, जिस पर अनंत जी ने जिले के कार्यक्रम की योजना पर खुले मन से जिला पदाधिकारियों की प्रसंशा की, उन्होंने कहा की जशपुर नगर समुचा जिला राजनीति के धुरंधर राजनेताओं के नाम से जाना जाता है, आप लोगो का प्रयास और योजना निश्चित हि सराहनीय है। जिला कार्यकारिणी ने नवम्बर के अंतिम मे कार्यक्रम कराने की सहमति जाहिर की, जिस पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनंत जी ने खुशी प्रकट किया। तत्पश्चात जशपुर सर्किट हॉउस मे प्रदेश उपाध्यक्ष मनीरत्न सिंहदेव जी द्वारा स्वागत किया गया। एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष से सम्पूर्ण सरगुजा संभाग मे आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना हेतु विस्तृत चर्चा की गई। तत्पश्चात स्थानीय विधायक विनय भगत जी के अन्य् कार्यक्रम मे व्यस्त होने के कारण कार्यालय मे संजीव भगत जी से प्रदेश की राजनीति पर अल्प चर्चा हुई। जहाँ भगत जी द्वारा स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया। उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष सिंहदेव जी के साथ सौगड़ अधोरा आश्रम मे दिव्य दर्शन किये। तत्पश्चात वापसी मे पूर्व राजयसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव जी से मुलाक़ात हुई !