Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेस

रायपुर : आम आदमी पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप, राज्यपाल,गृहमंत्री,पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र,आम आदमी पार्टी का संगठन पार्टी संबिधान के तहत संचालित नही:-प्रियंका मिश्रा,

रायपुर : राजधानी निवासी समाजसेवी प्रियंका मिश्रा ने आज प्रदेश के राज्यपाल,गृहमंत्री,पुलिस अधीक्षक को आम आदमी पार्टी को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया है,शिकायत पत्र में उन्होंने साफ साफ आम आदमी पार्टी के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए पत्र में अवगत कराया है कि आम आदमी पार्टी का संगठन पार्टी संबिधान के तहत संचालित नहीं है। पार्टी की अधिसूचना जारी नहीं है, नाही किसी पदाधिकारी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी है पार्टी का खाता पिछले कुछ सालों से बंद है क्यों की पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा हेर फेर किया गया है। जिसके कारण पार्टी का खाता बंद किया गया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का खाता बंद है तो पार्टी की समस्त गतिविधियां कैसे संचालित हो रही है पैसा कहां से आ रहा है पिछले 1.5 महीने से सह प्रभारी बन कर सुरेश कठैत सभाएं कर रहे है तो इसकी नियुक्ति कब और किसने की अगर नियुक्ति हुई है तो पत्र सार्वजनिक करें, प्रियंका मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ पदाधिकारीयो पर महिलाओं के घर जाकर महिलाओं का फ़ोटो खिंचकर ब्लैकमेल करने का गम्भीर आरोप पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया है प्रियंका मिश्रा ने मीडिया से बताया कि पार्टी के छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के आडियो रिकॉर्ड पार्टी के प्रदेश यूथ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन करता है फिर पार्टी के अंदर ब्लैकमेल किया जाता है,

प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीम खान महिला के घर lockdown में घर जाता है महिलाओं के बिना अनुमति उनकी फोटो खींच कर पार्टी के समस्त पदाधिकारी को देता है, जिसकी शिकायत महिलाओं ने पार्टी के अनुशासन समित को मेल और व्हाट्सअप के माध्यम से भी की हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टे पार्टी के अजीम,लक्ष्मण,महिला कार्यकर्ताओं के घर जाकर धमकी भी देते हैं औऱ देख लेने की बात करतें हैं जिसको लेकर पुलिस में लिखित शिकायत भी की गई पर आज तक कुछ नही हुआ प्रदेश अध्यक्ष को भी इस मामले को महिलाओं द्वारा बताया गया पर उन्होंने भी बात की नजर अंदाज कर दिया जिसे लेकर आज प्रदेश के राज्यपाल, गृहमंत्री, रायपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया गया है।